भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नेपाल और श्रीलंका से भी पीछे

0
Speedtest-net-for-Android-screenshot-Being-Test-and-Speed-test

भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नेपाल और श्रीलंका से भी पीछे है। भारत की रैकिंग 109वीं है। वहीं दुनियाभर में ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत 76वें नंबर पर है। ये जानकारी Ookla के नवंबर के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में दी गई है।

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, 2017 की शुरुआत में भारत में एवरेज मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65Mbps थी, ये आंकड़ा साल के अंत तक यानी नवंबर तक 8.80Mbps जा पहुंचा है। कंपनी ने सोमवार को रिलीज में जानकारी दी कि ये बढ़त 15 प्रतिशत की है। जहां एक तरफ मोबाइल स्पीड में बढ़ोतरी धीमी है, दूसरी तरफ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में चमत्कारिक बढ़ोतरी देखने को मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में एवरेज फिक्स्ड डाउनलोड स्पीड 12.12Mbps थी, जोकि नवंबर में बढ़कर 18.82Mbps हो गई। यानी करीब करीब 50 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

नवंबर में दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल स्पीड नॉर्वे में दर्ज की गई, जो 62.66Mbps रही. फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे आगे रहा, जहां 153.85Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई।

Ookla के सह-संस्थापक और महाप्रबंधक डोग सटेल्स ने कहा, ‘भारत में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड दोनों की स्पीड में तेजी से सुधार हो रहा है. यह सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, चाहे वे किसी भी ऑपरेटर का कोई भी प्लान क्यों न लें. हालांकि भारत को स्पीड के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों तक पहुंचने में काफी समय लगेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *