September 22, 2024

भारत ने पिछले 24 घंटे में दर्ज किए 8,306 नए कोरोना मामले, 211 लोगों की मौत

 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 8,306 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। जबकि 211 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

इस बीच, पिछले एक दिन में दर्ज की गई 8,834 रिकवरी के साथ ही कुल ठीक होने वाले लोगों की तादाद 3,40,69,608 हो गई। अभी रिकवरी रेट 98.35 फीसदी है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.94% है, पिछले 63 दिनों के लिए 2% से कम है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 22 दिनों के लिए 1% से 0.78% कम है।

देश में अब तक 1,27,93,09,669 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 24,55,911 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 8,86,263 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, करीमनगर के हवाले से कहा कि चलमेडा आनंद राव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बोम्मकल के कम से कम 43 छात्रों ने कोविड-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com