September 22, 2024

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे मेंं बढ़े 52 हजार से ज्यादा केस, 775 लोगों की मौत

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख 84 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 15,84,384 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 10,21,611 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 35,003 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,27,355 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9,211 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,00,651 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1035 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,33,310 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है। जिनमें से 5,28,242 सक्रिय मामले हैं, 10,20,582 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में नौ हजार से ज्यादा नए मामले, 298 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले नौ हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,211 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,00,651 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 298 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,463 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,109 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,11,991 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,247 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 20,123 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 85,327 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में कोरोना के 2,591 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,591 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 82,916 पहुंच गई। कोरोना के कारण 60 और नई मौतों के बाद अब तक 1,945 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में साढ़े 6 हजार से अधिक नए मामले, 82 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,426 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,34,114 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,741 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 10,093 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,20,390 पर पहुंच गया है। केरल में 903 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 21,798 हो गई है।

दिल्ली में 1035 नए मामले, 26 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1035 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,33,310 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,907 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,18,633 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

गुजरात में कोरोना के 1,144 नए मामले, 24 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 59,126 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को 1,144 नए मामले सामने आए। राज्य में 24 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,392 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में तीन हजार से अधिक नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 3,383 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 77,334 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,530 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

असम में कोरोना के 1348 नए मामले

असम में मंगलवार को कोरोना के 1,348 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 36,296 हो गई है। जिनमें 8,368 सक्रिय मामले,  27,833 स्वस्थ और 92 मौतें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 917 नए मामले

मध्य प्रदेश में 917 नए केस के साथ अब तक 30,134 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 1,144 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 39,780 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,068 नए मरीजों के साथ 29,175 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 314 नए मामले

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 314 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,600 हो गई। राज्य में 2,914 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 5636 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 50 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 45 लाख 68 हजार से  ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (25 लाख 55 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (15 लाख 84 हजार) तीसरे स्थान पर है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com