रोहित शर्मा के नाम हुआ ऐसा रिकॉर्ड जो बताते भी शर्म आएगी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए यूं तो बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका का मौजूदा दौरा उनके लिए कोई खास नहीं रहा है। सेंचुरियन टी-20 में रोहित शर्मा की पारी और भी खराब रही। इस मैच में रोहित शर्मा पहली बार गोल्डन डक पर आउट हो गये।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को जूनियर डाला ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित ने यहां सिर्फ एक बॉल का सामना किया। टी-ट्वेंटी में रोहित का यह पहला गोल्डन डक है। रोहित के इस परफॉर्मेंस से उनके फैंस बेहद निराश हैं।
इस गोल्डन डक के नाम से रोहित के नाम से एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसे वह कभी पसंद नहीं करेंगे। सेंचुरियन टी-20 में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा टी-20 मैच बिना खाता खोले आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर आ गये हैं। अब टी-20 मैचों में रोहित शर्मा के नाम चार गोल्डन डक के रिकॉर्ड बन गये हैं।