September 22, 2024

दिल्ली-एनसीआर सहित ठंड की चपेट में उत्तर भारत, कल रिकॉर्ड हुआ सबसे सर्द दिन, आज और लुढ़क सकता है पारा

देश के कई हिस्सों में जबरदस्त कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. उत्तर और पूर्वी राज्यों में सुबह के वक्त कोहरा बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोहरे की गहरी धुंध के कारण सड़कों पर गाड़ियां चलाने में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों में तो बारिश के भी आसार देखने को मिल रहे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भी घना कोहरा होने की संभावना है. ठंड की वजह से रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिन में भी लगातार तापमान में गिरावट रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल इस भीषण ठंड से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, इसलिए ठंड से बचने के लिए लोग अपना खयाल रखें.

बारिश और कोहरे की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के आखिरी हफ्ते से पहले उत्तर भारत में 23 तारीख से शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. अगले पांच दिनों कि बात करें तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार में शीतलहर का प्रकोप दिख सकता है. इस दौरान दिन में हवाएं तेज चल सकती हैं. आज यानी गुरुवार (22 दिसंबर) को अंडमान निकोबार में कई जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के साथ महाराष्ट्र में गर्जना के साथ बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. बिहार और उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरे के रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. कल (21 दिसंबर) उत्तर भारत में सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड हुआ. आज पारा और लुढ़कने की संभावाना जताई गई है.

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली के मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब होता है जब विजिबिलिटी 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 घनी होती है, 201 और 500 मध्यम होती है, और 501 और 1,000 उथली होती है. दिल्ली में एक्यूआई 213 दर्ज किया गया है और नोएडा में 206. वहीं, नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com