यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में 6 से 9 जनवरी के बीच बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई इलाकों में 6 से 9 जनवरी के बीच बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक 9 जनवरी तक बारिश होगी और उत्तर भारत में अगले 6-7 दिनों के दौरान शीतलहर की संभावना नहीं है. वहीं बुधवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की-मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है और 6 जनवरी को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
IMD के अलर्ट के मुताबिक 6 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट रूप से, कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 5 और 6 जनवरी को दक्षिण राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 5 जनवरी यानी आज पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, बुधवार को पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ में और 6 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ अलग-अलग गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी
आईएमडी के अनुसार 7 से 9 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से बर्फबारी बर्फबारी होने की संभावना है हालांकि उसके बाद इन क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी में कमी आएगी. इसी समय के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और फिर 8 और 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने के अनुमान भी लगाए गए हैं.
इन क्षेत्रों में पड़ सकते हैं ओले
वहीं मौसम विभाग की माने तो पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में 7 जनवरी को और पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 और 8 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
उत्तराखंड में बर्फ़बारी के आसार
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने उत्तराखंड में भी एक बार फिर मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. मंगलवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और चारधाम, पिथौरागढ़ समेत ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई. मौसम विशेषज्ञों ने प्रदेश में बुधवार (आज) प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. अगले पांच दिनों तक मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. बारिश और बर्फबारी से पूरे प्रदेश में दिन में ठंड बढ़ गई है। बारिश को रबी की फसलों तथा बर्फबारी को सेब जैसे फसलों की बागबानी के लिए लाभप्रद बताया गया है.
हिमाचल में भी अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव से मंगलवार को कुल्लू, लाहौल, मंडी, चंबा और किन्नौर जिला में भारी बर्फबारी हुई है. शिमला के कुफरी और मनाली शहर में नए साल का पहला हिमपात हुआ है. राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है. शिमला शहर में भी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं, नौ जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि नौ जनवरी तक प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. येलो अलर्ट के बीच 5 और 6 जनवरी को कई क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं.