अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने एस जयशंकर से फोन पर की बातचीत, यूक्रेन संकट समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के भारत दौरे से ठीक पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन में बिगड़ती मानवीय स्थिति सहित क्षेत्रीय प्राथमिकताओं की समीक्षा के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की।
Just completed a useful conversation with @SecBlinken.
Reviewed the progress on our bilateral cooperation. Discussed developments pertaining to the Indo-Pacific, Ukraine and the global economy.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) March 30, 2022
गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत और अमेरिका के बीच लगातार बातचीत चल रही है। इसी सिलसिले में अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह दो दिन की यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे हैं। भारत और अमेरिका 11 अप्रैल को वाशिंगटन में 2+2 वार्ता आयोजित करने वाले हैं। विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने समकक्ष विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लायड आस्टिन से मुलाकात करेंगे। जयशंकर और राजनाथ सिंह के बीच अन्य बैठकें भी होंगी। दोनों देशों के बीच पिछली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता अक्टूबर 2020 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
आपको बता दें कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को रूस द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान के बाद ये उनकी पहली भारत यात्रा है। समझा जाता है कि लावरोव की यात्रा के दौरान भारत द्वारा रूस से तेल और द्विपक्षीय कारोबार के लिए भुगतान प्रणाली पर चर्चा पर होगी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान भारत द्वारा रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली के उपकरणों और सैन्य हथियारों की समय पर आपूर्ति पर भी जोर दिया जा सकता है।