अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने एस जयशंकर से फोन पर की बातचीत, यूक्रेन संकट समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

download

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के भारत दौरे से ठीक पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन में बिगड़ती मानवीय स्थिति सहित क्षेत्रीय प्राथमिकताओं की समीक्षा के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की।

यूक्रेन संकट पर भारत और अमेरिका लगातार संपर्क में हैं. पिछले महीने भी ब्लिंकन ने जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी और यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने के लिए एक मजबूत सामूहिक प्रतिक्रिया के महत्व पर बल दिया था। ब्लिंकन के साथ बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘अभी-अभी विदेश मंत्री ब्लिंकन से सार्थक बातचीत खत्म हुई है। हमने हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की। हिंद-प्रशांत, यूक्रेन और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़ी घटनाओं पर चर्चा हुई।’

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत और अमेरिका के बीच लगातार बातचीत चल रही है। इसी सिलसिले में अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह दो दिन की यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे हैं। भारत और अमेरिका 11 अप्रैल को वाशिंगटन में 2+2 वार्ता आयोजित करने वाले हैं। विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने समकक्ष विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लायड आस्टिन से मुलाकात करेंगे। जयशंकर और राजनाथ सिंह के बीच अन्य बैठकें भी होंगी। दोनों देशों के बीच पिछली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता अक्टूबर 2020 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।

आपको बता दें कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को रूस द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान के बाद ये उनकी पहली भारत यात्रा है। समझा जाता है कि लावरोव की यात्रा के दौरान भारत द्वारा रूस से तेल और द्विपक्षीय कारोबार के लिए भुगतान प्रणाली पर चर्चा पर होगी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान भारत द्वारा रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली के उपकरणों और सैन्य हथियारों की समय पर आपूर्ति पर भी जोर दिया जा सकता है।

You may have missed