September 22, 2024

रेलवे ने जारी की कुछ और स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, कई ट्रेनें एक महीने के लिए बढ़ाईं

कोरोना संक्रमण की मार से अभी तक पूरी दुनिया परेशान है। अभी तक रोजमर्रा की जिंदगी इस महामारी की वजह से प्रभावित है। भारतीय रेलवे भी अभीतक पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटी है। बेहद सीमित संख्या में ट्रेनें चल रही है। हालांकि समय-समय पर यात्री मांग और हालातों को देखते हुए भारतीय रेलवे ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है। अब भारतीय रेलवे ने विभिन्न रूटों पर चल रही कुछ फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को अगले एक महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया है और छह नई रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे द्वारा चलाई गईं ये स्पेशल ट्रेनें

  1. 04008/04007- आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस स्पेशल – हफ्ते में दो दिन चलेगी। ये गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 15.12.2020 से हर मंगलवार और वीरवार जबकि रक्सौल से 16.12.2020 से हर बुधवार और शुक्रवार से अगले आदेश तक चलेगी।
  2. 04016/04015 आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस- हफ्ते स्पेशल में दो दिन चलेगी।  ये गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 18.12.2020 से हर शुक्रवार और रविवार जबकि रक्सौल से 20.12.2020 से हर मंगलवार और रविवार से अगले आदेश तक चलेगी।
  3. 04018/04017 – आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस स्पेशल- हफ्ते में एक दिन चलेगी। ये गाड़ी आनंद विहार से 16.12.2020 से हर बुधवार और रक्सौल से हर गुरुवार को अगले आदेश तल चलेगी।
  4. 04014/04013- आनंद विहार-सुल्तानपुर-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रसे स्पेशल- हफ्ते में दो दिन- ये गाड़ी आनंद विहार से 14.12.2020 से हर सोमवार और शनिवार को चलेगी जबकि सुल्तानपुर से ये गाड़ी 15.12.2020 से हर मंगलवार और रविवार को चलेगी।
  5. 04512/04511- सहारनपुर-प्रयागराज संगम- सहरानपुर नौचंदी एक्सप्रेस स्पेशल- प्रतिदिन- ये गाड़ी 14.12.2020 से सहारनपुर से जबकि 15.12.2020 प्रयागराज संगम से प्रतिदिन चलेगी।
  6. 02422/02421 जम्मू तवी- अजमेर- जम्मू तवी त्योहार स्पेशल- प्रतिदिन- ये गाड़ी 11.12.2020 से 31.122020 तक जम्मू तवी से चलेगी जबकि 12.12.2020 से 01.01.2021 तक अजमेर से प्रतिदिन चलेगी।

ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं। इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

रेलवे ने जारी की कुछ और स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

किन ट्रेनों की समय अवधि बढ़ाई गई?

  1. 03019 हावड़ा-लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल- जो 31 दिसंबर तक चलनी थी, अब ये गाड़ी 31.1.2021 तक अपनी चलती रहेगी।
  2. 03020 काठगोदाम-लखनऊ-हावड़ा स्पेशल- जो 02.01.2021 तक चलनी थी, अब ये गाड़ी 02.02.2021 तक अपनी सेवाएं देती रहेगी।
  3. 02323 हावड़ा- दिल्ली- बाड़मेर स्पेशल- जो 25.12.2020 तक चलनी थी अब ये गाड़ी 29.01.2021 तक अपनी सेवाएं देती रहेगी।
  4. 02324 बाड़मेर-दिल्ली-हावड़ा स्पेशल- जो 30.12.2020 तक चलने के लिए निधारित की गई थी, अब ये ट्रेन 03.02 2021 तक चलेगी।
  5. 02331 हावड़ा-जम्मू के बीच 29.12.2020 तक चलने के लिए निर्धारित की गई स्पेशल ट्रेन 30.01.2021 तक अपनी सेवाएं देगी।
  6. 02332 जम्मू-हावड़ा स्पेशल जो 31.12.2020 तक चलने के लिए निर्धारित की गई थी, अब ये गाड़ी 01.02.2021 तक अपनी सेवाएं देगी।
कई ट्रेनें एक महीने के लिए बढ़ाईं


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com