September 22, 2024

पैगंबर विवाद में भारत ने ओआईसी की टिप्पणियों को किया खारिज, कहा- किसी व्यक्ति का विचार सरकार का विचार नहीं

ईशनिंदा वाले मामले में इस्लामी देशों के संगठन को भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान को गैर-जिम्मेदाराना और दूसरे के उकसावे पर दिया गया बताया। इसके साथ ही ओआईसी से अपने साम्प्रदायिक तरीकों से बाज आने की अपील की है।

इसने कहा, ”यह खेदजनक है कि ओआईसी सचिवालय ने फिर से प्रेरित, भ्रामक और शरारती टिप्पणी करने के लिए चुना है। यह केवल निहित स्वार्थों के इशारे पर अपनाए जा रहे विभाजनकारी एजेंडे को उजागर करता है।”

एमईए ने कहा कि हम ओआईसी सचिवालय से आग्रह करेंगे कि वह अपने सांप्रदायिक दृष्टिकोण को अपनाना बंद करे और सभी धर्मों के प्रति उचित सम्मान दिखाए।

बता दें कि इससे पहले कतर, कुवैत और ईरान के बाद अब सऊदी अरब ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ईशनिंदा वाले बयान पर आपत्ति जताई थी। सऊदी विदेश मंत्रालय ने अपनी आपत्ति और सभी धर्मों के सम्मान की अपील से जुड़ा एक बयान जारी किया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com