September 22, 2024

बिजली सप्लाई पर भी पड़ी महंगाई की मार, उपभोक्ताओं से बिजली बचाने की गुजारिश

देहरादून। आम आदमी के बाद अब बिजली विभाग पर भी महंगाई की मार पड़ने लगी है। जिसका असर प्रदेश में बिजली सप्लाई पर दिखने लगा है। विपक्ष बिजली कटौती के खिलाफ सरकार को घेरने में तुली हुई है। यहां तक की महिला कांग्रेस यूपीसीएल के बड़े दफ्तर में प्रदर्शन कर आई है। और साथ में बिजली कटौती पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन की चेतावनी दे चुकी है। महंगाई और अंतर्राष्ट्रीय संकट के चलते अब यूपीसीएल उपभोक्ताओं से बिजली बचाने की गुजारिश कर रहा है।

यूपीसीएल के हवाले से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ‘अंतर्राष्ट्रीय संकट के कारण गैस एवं कोयले के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं अत्यधिक तापमान इत्यादि के विद्युत की मांग एवं उपलब्धता में भारी अंतर आ रहा है।

विज्ञप्ति के जरिये जानकारी साझा की है कि रविवार यानि 1 मई को को विद्युत की कुल अनुमानित मांग 45.47 एम0यू0 के विरूद्ध राज्य एवं केन्द्रीय पूल से कुल विद्युत की उपलब्धता 32.13 एम0यू0 है। इस प्रकार विद्युत की उपलब्धता में कुल कमी 13.34 मि0यू0 है।

यूपीसीएल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से 13.66 मि0यू0 विद्युत क्रय कर प्राविधानित की गयी है।

यूपीसीएल ने भरोसा दिलाया है कि किसी अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर विद्युत आपूर्ति सामान्य रहेगी।
वहीं यूपीसीएल ने उपभोक्ता एवं प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथा सम्भव बचत के साथ विद्युत का प्रयोग करें तथा राष्ट्रहित एवं प्रदेश हित में अपना सहयोग प्रदान करें।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com