September 22, 2024

पहलः ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करेंगे पूर्व सीएम रावत, “रक्तदान-महादान” अभियान तेज

देहरादून। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को ब्लड की कमी न हो इसके लिये पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पूर्ण रूप से मैदान में उतर चुके है। कुछ दिन पूर्व ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा से रक्तदान महादान अभियान की शुरूआत की थी। जिसके बाद इस अभियान ने तेजी पकड दी है। वहीं पूर्व सीएम रावत से कई ब्लड बैंकों की ओर से भी अनुरोध किया गया है कि संकट के इस दौरा में ब्लड बैंकों में ब्लड की कफी कमी हो गयी है, इस लिये वह अपना अभियान जारी रखे इससे कई लोगों की जान बचायी जा सकती है।

ब्लड बैंकों में निरंतर आ रही रक्त की कमी के चलते जरूरतमंदों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मिशन रक्तदान की मुहिम ब्लड बैंकों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। बीते दिनों उनके द्वारा पहले डोईवाला फिर हरिद्वार में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें युवाओं तथा स्वस्थ लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया।
पूर्व सीएम रावत ने बताया कि 24 मई 2021 सोमवार, त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा जायेगा। उन्होंने युवाओं और खासतौर पर युवा खिलाड़ियों तथा स्वस्थ लोगों से विशेष आह्वान किया है कि पहले रक्तदान, फिर टीकाकरण। इस शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया जाएगा। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि संकट की घड़ी में हम जरूरतमंदों के साथ हैं और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी बिल्कुल भी होने नहीं देंगे। शिविरों में डॉक्टरों द्वारा पूरे शारीरिक जांच के पश्चात ही रक्तदान करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की मिशन रक्तदान मुहिम को खासा समर्थन मिल रहा है उनकी खुद की पार्टी साथ-साथ कई अन्य सामाजिक संगठन और कांग्रेस पार्टी उनके मिशन रक्तदान मुहिम का अनुशरण कर रक्तदान शिविरों का आयोजन करा रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि पूर्व सीएम के कार्यों के पीछे उनकी दूरदर्शी सोच होती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com