September 22, 2024

पहल: यूआईएचएमटी कालेज कोरोना महामारी में अनाथ बच्चों को देगा निःशुल्क शिक्षा

देहरादून। कोरोना त्रासदी में माता-पिता को खो चुके बच्चों को देहरादून स्थित सीआईएमएस और यूआईएचएमटी ग्रपु आफ कालेज निःशुल्क तालीम देखा। ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने इसको लेकर घोषणा की है। संस्थान ऐसे 100 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगा। कोरोना महामारी कें संक्रमण के चलते देश और प्रदेश में सैकड़ों लोग अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं। इसमें कई ऐसे बच्चे भी जिनके सर से उनके माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। ऐसे बच्चों के सामने आजीविका से लेकर पढ़ाई जारी रखने का गंभीर संकट पैदा हो गया है। ऐसे में ग्रुप के चेयरमैन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए ऐसे बच्चों को अपने संस्थान में निःशुल्क शिक्षा दिलाने की पहल की है।

ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना त्रासदी से लड़ने के लिए एक नागरिक के तौर पर उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास है। इसलिए कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को वह अपने कॉलेज में विभिन्न कोर्सेस में निःशुल्क प्रवेश के साथ साथ उनकी पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे। संस्थान ऐसे 100 अनाथ बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करेगा, जो कोरोना के कारण अनाथ हुए हैं।

एडवोकेट ललित जोशी ने बताया कि उनका समूह पहले भी ऐसा करता आ रहा है। संस्थान में गत 8 वर्षों से प्रतिवर्ष 30 से अधिक गरीब व अनाथ बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। सीआईएमएस विगत 20 वर्षों से प्रदेश मेडिकल और पैरा मेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है, जबकि यूआईएचएमटी होलट मैनेजमेंट के क्षेत्र में लगभग 8 साल उच्च शिक्षा प्रदान कराता है।

यूआईएचएमटी और सीआईएमएस प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर और किफायती ऑप्शन साबित होता है। खासकर उन बच्चों के लिए जो हाई रैंक कॉलेजों में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। या जो मोटी फीस के कारण ऐसे कॉलेजों में पढ़ाई नहीं कर पाते। ऐसे बच्चों को यह ग्रुप किफायती और गुणवत्तापरख शिक्षा उपलब्ध करवाकर उन्हें रोजगार के अवसर भी देता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com