September 22, 2024

जांच समिति भर्तियों पर देगी निर्णायक रिपोर्ट: ऋतु खण्डूड़ी

देहरादून। स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच के लिए गठित समिति पूरी पारदर्शिता से जांच कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि समिति की रिपोर्ट विधानसभा और समूचे उत्तराखंड के लिए निर्णायक होगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भर्तियों की जांच के लिए गठित समिति पूरी गंभीरता से काम में जुटी है। समिति के सदस्य शनिवार-रविार को भी विधानसभा पहुंचकर देर शाम तक जांच कर रहे हैं। विधानसभा सचिवालय भी समिति को पूरा सहयोग दे रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि समिति जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप देगी जो विधानसभा के साथ ही पूरे राज्य के लिए निर्णायक साबित होगी।

विदित है कि राज्य गठन के बाद ही विधानसभा में लगातार बैकडोर भर्तियां हुई हैं और यूकेएसएसएससी की भर्तियों में गड़बड़ी के बाद विधानसभा की भर्तियों का मामला सुर्खियों में आ गया था। उसके बाद विधानसभा की भर्तियों की जांच के लिए समिति बनाई गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com