September 22, 2024

11 हफ्ते में ​Jio को मिला 12वां निवेश, 1895 करोड़ में हिस्सेदारी खरीदेगी इंटेल

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए एक और अच्छी खबर है. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रॉनिक चिप निर्माता कंपनी इंटेल कैपिटल हिस्सेदारी खरीदने वाली है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंटेल कैपिटल 1,894.50 करोड़ रुपये में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो प्लेटफॉर्म्स ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस नए निवेश के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि इंटेल कैपिटल इनोवेटिव कंपनियों में विश्व स्तर पर निवेश करने के साथ, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 5 जी जैसे प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में काम करती है. ये वो क्षेत्र हैं, जहां रिलायंस जियो भी अपना पैर पसार रही है.

11 हफ्ते में 12वां निवेश

इसी के साथ रिलायंस जियो को करीब 11 हफ्ते में 12वां निवेश मिल गया है. इसके साथ ही इन 12 कंपनियों से जियो प्लेटफॉर्म्स में आया कुल शेयर पूंजी निवेश 1,17,588.45 करोड़ रुपये हो गया है. स्टेक के हिसाब से निवेश 25.09 फीसदी हो गया है.

इन कंपनियों ने किया है निवेश

बीते करीब 3 महीनों में जियो प्लेटफॉर्म में निवेश किया है उनमें फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल एटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटेरटन और पीआईएफ शामिल हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com