अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवानों ने बर्फीली चोटियों पर किया योगाभ्या

E4Xt96LVcAEwLdy

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ रखी गई है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। कोरोना महामारी के चलते इस ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित हो रहे हैं।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान योग दुनिया के लिए उम्मीद की किरण और इस मुश्किल समय में आत्मबल का स्रोत बना रहा। देश भर में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने  बर्फीली चोटियों पर योगाभ्यास  किया। आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में गलवान घाटी और चीन बॉर्डर के पास पैंगोंग त्सो झील के किनारे योगाभ्यास किया। इसका नजारा देखते ही बन रहा था।

कोविड प्रोटोकॉल के साथ सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने देश के विभिन्न- भागों में अपनी तैनाती के स्थानों पर योगाभ्या्स किया।

International Yoga Day 2021

हिमालयी उच्च तुंगता के सीमावर्ती इलाकों में स्थित बल की अग्रिम चौकियों पर भी जवानों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।

International Yoga Day 2021

लद्दाख, उत्तहराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम व अरूणाचल प्रदेश में स्थित बल की वाहिनियों के जवानों, महिला कार्मिकों एवं उनके परिवारों द्वारा संयुक्त रूप से योगाभ्यास में भाग लिया गया।

International Yoga Day 2021बल के लगभग 50 हजार से ज्यादा जवानों ने तैनाती स्थलों पर योगाभ्यास में भाग लिया जिसमें लद्दाख क्षेत्र के ऐसे स्थान भी शामिल हैं जिनकी उंचाई 19,000 फीट और तापमान माइनस में होता है, और जहां बीच बीच में बर्फ़बारी भी होती रहती है।

लदाख में अरूणाचल प्रदेश के बीहड़ वर्षा जंगलों पर योगाभ्यास किया गया।