September 22, 2024

जुलाई 2019 तक उत्तराखण्ड के 90 प्रतिशत गांवो में इन्टरनेट कनेक्टिविटी:मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जुलाई 2019 तक उत्तराखण्ड के 90 प्रतिशत गांवो में इन्टरनेट कनेक्टिविटी पहंुच जाएगी। इस क्षेत्र में अभी तक 150 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। गत तीन से चार महीने में राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में मिशन मोड पर काम किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य के 60 प्रतिशत गांवो में इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अभियान व अंतरिक्ष विज्ञान का उपयोग जन सामान्य के जीवन कल्याणता में सुधार व ईको सिस्टम के संरक्षण के लिए जाना चाहिए

सेवा सेवा केवल विज्ञान तक सीमित नहीं है बल्कि आम लोगों के जीवन की जरूरत भी है। जन सामान्य तक सुविधाए सुलभ हो व पर्यावरण व संसाधनों का अत्यधिक दोहन न हो इस दिशा में अंतरिक्ष विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में इन्टरनेट स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में टेली मेडिसन, टेली रेडियोलाजी और कार्ड कार्ड सोलोजी को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। सीमान्त व दूरस्थ गांवों को इन्टरनेट के माध्यम से उचित स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। चमोली के सीमान्त गांव घेस को अपोलो से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को जीम्स रोड देहरादून स्थित स्थानीय होटल में उत्तराखण्ड अन्तरिक्ष मिशन आधारित विकेन्द्रीकृत नियोजन के लिए सूचना समर्थन पर एक दिव्य राज्य स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में टेली मेडिसन, टेली रेडियोलाजी और कार्ड कार्ड सोलोजी को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। सीमान्त व दूरस्थ गांवों को इन्टरनेट के माध्यम से उचित स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। चमोली के सीमान्त गांव घेस को अपोलो से जोड़ा गया है। टिहरी जनपद के 40 स्वास्थ्य केन्द्रों को जिला अस्पताल व एम्स से जोड़ा गया है। इससे गांव के बुर्जुग, महिला, बच्चे को विशेष लाभ पहुंच रहा है। चमोली के सीमान्त हिमनी गांव को केयान डिवाइस के माध्यम से स्मार्ट कक्षाएं चलाई जा रही हैं और समृद्धि शिक्षा दी जा रही है। नीतिगत परिर्वतन किए गए है ताकि तकनीक का लाभ राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुंच सके। बैलून तेजनाजी प ड्रोन एपलिकेशन केंद्र राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वैज्ञानिक व सरकारी कल्याणकारी योजनाएवेंटित करने वाले सभी सरकारी विभागों को नई तकनीक व वैज्ञानिक शोधों के विषय में सामूहिक विचार मंथन करना होगा कि किस प्रकार के विकास का लाभ अधिकतम लोगो तक पहुंचाया जा सकता है। हमारे जल, भूमि, जंगल के संरक्षण में किस प्रकार के नए वैज्ञानिक खोजे सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इस पर चिन्तन करने की उन्हें आवश्यकता है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा 0 धन सिंह रावत, निदेशक उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र विज्ञान ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com