September 22, 2024

इंटक ने केन्द्र सरकार की नीतियों को बताया श्रमिक विरोधी

देहरादून। शुक्रवार को राजीव भवन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह जी ने सभी कार्मिकों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र की वर्तमान सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण महंगाई वह बेरोजगारी अपनी चरम स्तर पर है जिससे देश का हर किसान युवा महिला गरीब दलित हर वर्ग हर समाज का व्यक्ति पीड़ित है। उन्होंने आहवान किया कि इसका हर स्तर पर इंटक के सिपाहियों द्वारा विरोध किया जाना चाहिए।

श्री बिष्ट ने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकारों देश की संपत्ति व सरकारी संस्थानो को अपने पूंजीपति मित्रों को ओने-पोने दामों में बेचा जा रहा है जिनका भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

इंटक के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकगण

सभा को संबोधित करते हुए प्रमुख महामंत्री एवं पूर्व राज्य मंत्री ए0पी0 अमोली जी व युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। केंद्र सरकार, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं का मुंह बंद करने की कोशिश कर रही है।

विनोद कवि, प्रदेश अध्यक्ष, विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) गिरीश उप्रेती जी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र व राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण ही कर्मचारियों के बुढ़ापे के सहारा पेंशन को छीना गया, संविदा कर्मचारियों को 15 से 20 सालों की सेवा के बाद भी नियमित नहीं किया जा रहा है, आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समान वेतन नहीं दिया जा रहा है केंद्र सरकार के सरकारी संस्थानों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को समान वेतन व नियमितिकरण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ऐसी भ्रष्ट सरकार के विरोध में सबको एकजुट होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है जिससे जिससे कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराया जा सके।

इस अवसर पर हीरा सिंह बिष्ट जी, ए0पी0 अमोली, वीरेंद्र नेगी, संग्राम सिंह पुंडीर, ओ0पी0 सुदी, गिरीश उप्रेती, अनिल कुमार, विनोद कवि, रमेश नौटियाल, बालेश, अजय शर्मा, विक्टर थॉमस, धर्मपाल, तेजेंद्र रावत, मोहम्मद कलीम, राजकुमार, राजेश ध्यानी, मोहम्मद इकरार, चमन शर्मा, मनोज पाल सहित इंटक से संबद्ध विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com