November 24, 2024

INX मीडिया केस: 26 अगस्त तक CBI रिमांड में पी चिदंबरम

p chidambaram

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने 26 अगस्त तक पी. चिदंबरम को सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। बुधवार सीबीआई ने पूर्व मंत्री को उनके घर से गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने चिदंबरम से हेडक्वार्टर में करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी।

सीबीआई की पांच दिन की रिमांड के दौरान चिदंबरम के वकील और परिजन उनसे रोजाना आधे घंटे तक मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही हर 48 घंटे में उनका मेडिकल चेकअप भी होगा ।

116268 pc 700

पी. चिदंबरम के मामले में पूरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। कांग्रेस लगातार ये कह रही है कि ये सब राजनीतिक साजिश है। बदले की भावना से चिदंबरम पर कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *