September 22, 2024

क्या हरक की नजर अबके केदानाथ सीट पर है?

सौरभ सिंह गुसाई

देहरादून। ज्यों ज्यों उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। अटकलें हैं कि मंत्री हरक सिंह रावत भाजपा के टिकट से केदारनाथ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और अटकलों को बल यह वीडियो भी देता है। दरअसल कांग्रेस से साथ भाजपा में साथ आईं केदारनाथ की पूर्व विधायक शैल रानी रावत भी टिकट के लिए प्रयास कर रही हैं और जैसे ही उनको जानकारी मिली कि उनके ही पुराने सहयोगी की नजर केदारनाथ सीट पर है तो वे बोल पड़ीं कि बाहरी को टिकट न दिया जाय। तो इस वीडियो को उसकी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जाय और हरक सिंह की बॉडी लैंग्वेज भी इसमें साफ बताती है कि वे केदारनाथ जाने के इक्छुक हैं। उधर मंत्री बहू अनुकृति गुसाईं का लैंसिडॉन सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

भाजपा के ही वर्तमान लैनसिडॉन विधायक दिलीप रावत ने भी इस खबर से अपने तेवर और तेज कर लिए हैं और हफ्ते भर से दिल्ली डेरा जमाया हुआ है क्योकि उनको भी कुछ अहसास यूँ हो रहा है कि उनको पार्टी लैंसिडॉन से कोटद्वार शिफ्ट कर सकती है। अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि अगर भाजपा ऐसा करती है तो दिलीप कांग्रेस का दामन भी थाम सकते हैं पर लड़ेंगे लेँसिडॉन से ही।

उधर इस खबर से केदारनाथ सीट पर भी तनाव और बढ़ता जा रहा है एक तरफ आशा नौटियाल जो दो बार भाजपा से ही विधायक रह चुकी हैं वह एक बार केदारनाथ से निर्दलीय भी चुनाव लड़ कर हार चुकी हैं तो वह इस बार फिर टिकट की आस में हैं तो वहीं इस खबर ने शैला रानी रावत को भी काफी असहज किया है। दूसरी ओर कांग्रेस के वर्तमान केदारनाथ विधायक मनोज रावत को भी यह खबर बहुत अच्छी नहीं लगने वाली है क्योंकि मंत्री हरक सिंह एक मास लीडर माने जाते हैं और कहा जाता है कि वे जिस भी सीट से लड़ें, चुनाव जीत ही जाते हैं।

बाकी आगे आने वाले कुछ दिन में स्थिति और साफ हो सकती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com