September 22, 2024

ISIS मॉड्यूल : पश्चिमी यूपी और पंजाब समेत सात जगहों पर NIA के छापे

एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएस से प्रेरित एक समूह के खिलाफ अपनी जांच के संबंध में गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में सात स्थानों पर छापे मारे। ऐसा आरोप है कि यह समूह दिल्ली तथा उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में नेताओं और सरकारी प्रतिष्ठानों पर आत्मघाती हमले और सिलसिलेवार बम धमाके करने की योजना बना रहा था। एजेंसी ने पिछले साल 26 दिसंबर से लेकर अब तक इस संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 12 जनवरी को हापुड़ से मुहम्मद अबसार (24) को गिरफ्तार किया था जिसके पांच दिन बाद ये छापे मारे गए। एनआईए ने बताया कि वैश्विक आतंकवादी समूह आईएस के मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम का कथित तौर पर हिस्सा होने के चलते गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ करने पर मिली सूचनाओं के आधार पर छापे मारे गए।

एजेंसी ने पहले बताया था कि उसने स्थानीय रूप से बनाए रॉकेट लॉन्चर, आत्मघाती बेल्टों के सामान और टाइमर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 112 अलार्म क्लाक बरामद किए गए। इसके अलावा 25 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री पोटेशियम नाइट्रेट, अमोनियम नाइट्रेट और सल्फर बरामद किया गया। समूह ने रिमोट संचालित आईईडी बनाने के लिए कथित तौर पर रिमोट से संचालित कारें और वायरलेस डोरबेल खरीदी थीं। इसके अलावा एनआईए ने पहले छापों के दौरान स्टील के कंटेनर, इलेक्ट्रिक तारें, 91 मोबाइल फोन, 134 सिम कार्ड, तीन लैपटॉप, चाकू, तलवार, आईएस से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए।

पश्चिमी यूपी के इन शहरों में छापेमारी  

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज (गुरूवार) सुबह अमरोहा के बांसखेड़ी गांव में छापा मारा। एनआईए ने यहां गुफरान पुत्र जुबेर के घर छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की छापामारी की कार्रवाई अभी जारी है। गुफरान का नम्बर अमरोहा मॉड्यूल के सरगना सुहैल के मोबाइल में मिला था इसी को एनआईए की इस कार्रवाई का कारण माना जा रहा है। एनआईए की टीम अभी पूछताछ कर ही है। हालांकि अभी किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।एनआईए की टीम एक बार फिर हापुड़ पहुंची। टीम ने यहां गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा और अठसेनी में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यहां बदरखा में नाज़िम और अठसेनी में अफसार नाम के युवक की तलाश में छापेमारी की गई। हालांकि मोके पर कोई नहीं मिला। टीम ने मोबाइल फोन और नाजिम के परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। नाजिम देवबंद मदरसे में पढ़ता है जबकि अफसार सऊदी में रहता है। एनआईए ने अमरोहा और हापुड़ के अलावा बुलंदशहर में भी छापा मारा। यहां कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कलौली में बुधवार देर रात एनआईए की टीम ने छापामार कार्रवाई की। एनआईए टीम नासिर नाम के व्यक्ति को अपने साथ ले गई। वहीं  एनआईए के आईजी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को को बताया कि पश्चिमी यूपी और पंजाब में सात जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। 

गौरतलब है कि अमरोहा में 26 दिसंबर को पकड़े गए आईएस के नए मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम के तार जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनों से जुड़ते दिख रहे हैं। एनआईए को घाटी के उन ठिकानों की जानकारी हो गई है, जहां पर आईएस के दो संदिग्ध आतंकी इसी सिलसिले में तीन बार जा चुके हैं। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आईएस का यह मॉड्यूल कश्मीर के आतंकी संगठनों से हाथ मिलाकर संयुक्त रूप से हमला करने की तैयारी में था।

11 जनवरी को एनआईए ने हापुड़ क्षेत्र से मदरसे के मौलाना अबसार को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक, मौलाना अबसार हापुड़ के वैठ गांव निवासी मौलाना साकिब के साथ आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में मई से अगस्त 2018 के बीच तीन बार जम्मू कश्मीर गया था। दोनों ने कश्मीर के त्राल, राजौरी और बांदीपुर में जाकर आतंकी गुटों से संपर्क बढ़ाने की कोशिश की थी। आईएस का यह मॉड्यूल कश्मीरी आतंकियों की मदद से हथियारों का इंतजाम करने की कोशिश में था। साकिब और अबसार ने त्राल में एक मुफ्ती से मुलाकात की थी, जिसने उनकी मुलाकात एक आतंकी से कराई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com