उत्तरकाशी में जल्द होगा जेल का निर्माण

jail

नैनीताल। उत्तराकाशी में जल्द ही सरकार जेल का निर्माण करेगी, इसके लिए भूमि का चयन करने की प्रक्रिया जारी है।

सरकार की ओर से यह जानकारी मंगलवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ को दी गई। सरकार की ओर से आगे कहा गया कि पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में जेलों का निर्माण का कार्य प्रगति पर है। यही नहीं प्रदेश की जेलों में सुविधायें बढ़ाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार की अनुमति मिलने के बाद इसे आगे बढ़ाया जायेगा।