जालंधर में रेसिंग का कहर, तेज रफ्तार XUV ने बाप-बेटे को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
मॉडल टाउन में भयानक सड़क हादसा, रेसिंग कर रही गाड़ियों ने ली दो बेकसूर जानें
जालंधर (मृदुल): जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में रेसिंग के दौरान हुए एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप शर्मा (निवासी 74-ए, धोबी मोहल्ला) और उनके बेटे सनन शर्मा के रूप में हुई है।
घटना थिंद अस्पताल के बाहर की है, जहां क्लब से पार्टी करके लौट रहे पिता-पुत्र अपनी ब्रेजा कार (PB-08-EM-6066) में बैठने ही वाले थे कि तेज रफ्तार में आ रही XUV कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, XUV और Thar कार के बीच रेस चल रही थी, और XUV की स्पीड 150 किमी/घंटे से ज्यादा थी।
टक्कर का भयानक मंजर:
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता दूर जा गिरे और बेटे का शरीर ब्रेजा कार के नीचे फंस गया। टक्कर के बाद XUV दूसरी तरफ जाकर पलट गई। इस हादसे में तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं, जिनमें वैन्यू (PB-08-EH-3609) और XUV (PB-08-EF-0900) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद XUV में सवार लड़के पीछे से आ रही Thar कार में बैठकर फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई जारी:
पुलिस ने इस घटना को हिट एंड रन का मामला बताया है और केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल बाप-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है। हादसे की तस्वीरें और मंजर इतना खौफनाक था कि देखने वालों की रुह कांप उठी।