जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक हुई 11.1% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोग मुख्यमंत्री चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. सात जिलों में पहले चरण की 24 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं. सुरक्षा के मद्देनजर चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में मतदान करा रहा है. दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के चुनाव में 35,500 प्रवासी कश्मीरी मतदाता जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं.
राजधानी दिल्ली में वोट कर रहे हैं विस्थापित कश्मीरी पंडित
जम्मू-कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए राजधानी दिल्ली में वोटिंग की सुविधा दी गई है. दिल्ली में बड़ी संख्या में विस्थापित कश्मीरी रह रहे हैं. उन को केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से सरकारी गेस्ट हाउस जम्मू कश्मीर हाउस में वोटिंग की सुविधा दी गई है. कई मतदाताओं ने यहां पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, कुछ मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने से नाराजगी भी देखी जा रही है.
राहुल गांधी ने लोगों से की मतदान की अपील
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से वोट देने की अपील करते हुए एक्स पर लिखा, “मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है – ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है…. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन को वोट देने के लिए लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी कहा”