September 23, 2024

महबूबा के बयान के विरोध में लाल चौक तिरंगा फहराने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता, हिरासत में लिए गए

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा तिरंगे को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति तेज है। उनके बयान के बाद सोमवार सुबह श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर की मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की। लाल चौक के क्लॉक टावर पर कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे, हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। बीजेपी की ओर से सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक उन्हें उनका झंडा वापस नहीं मिल जाता, तब तक वह तिरंगा नहीं उठाएंगी।
एक बयान उन्होंने कहा कि “मेरा झंडा ये है (मेज पर रखे जम्मू कश्मीर के झंडे की तरफ इशारा करते हुए), जब यह झंडा वापस आएगा तो हम वह झंडा (तिरंगा) भी उठाएंगे। लेकिन जब तक हमारा झंडा हमें वापस नहीं मिल जाता हम किसी दूसरे झंडे को नहीं उठाएंगे। इसी झंडे ने हमारे उस झंडे से रिश्ते बनाए हुए हैं।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com