जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा

army

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। ये मुठभेड़ पुलवामा के मारवेल काकापोरा इलाके में हो रही है। इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं गनफाइट में सेना के दो जवान जख्मी हो गए हैं।

पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, ‘पुलवामा के मारवाल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकवादियों को करारा जवाब दे रहे हैं।’ 

इससे पहले रविवार को  पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर हमला किया था। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब पौने छह बजे, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के परिगाम में आतंकवादियों ने थल सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के एक दल पर गोलीबारी की थी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई ने आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया था।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में अंसार गजवा-तुल-हिंद (एजीएच) आतंकवादी संगठन के साथ संबंध रखने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा, ‘त्राल क्षेत्र के संदिग्ध आदिल अहमद हजाम को गिरफ्तार कर लिया। वह त्राल क्षेत्र में एजीएच आतंकियों को रहने की जगह, रसद और अन्य तमाम सुविधाएं मुहैया कराता था जैसे कि हथियारों व गोले-बारूद को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना। उसके पास से कई अवैध हथियार जब्त किए गए।’