September 22, 2024

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान भी शहीद

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ पुलवामा के गुसू इलाके में हो रही है। इस मुठभेड़ में अबतक एक आतंकी मारा गया है। हालांकि इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी मुठभेड़ में घायल हो गया है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग अभी जारी है। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और 53 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गुसो क्षेत्र में एक घेरा-और-तलाशी अभियान चलाया है। जब सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान को घेरा, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की। संयुक्त टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण की अपील भी की लेकिन वो नहीं माने और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

इससे पहले 5 जुलाई को पुलमामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर आतंकियों ने हमला किया है। सीआरपीएफ के काफिले को IED ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया गया है। ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग की। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए। पुलिस ने जम्मू के डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया था। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर एनकाउंटर होते रहेंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com