जम्मू-कश्मीर:पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकी में लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर एजाज अबु हुरैरा भी शामिल है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार का कहना है कि इलाके संदिग्धों की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इस दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा भी शामिल है। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने दो स्थानीय आतंकियों को भी मार गिराया, जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है।
अनंतनाग में मारे गए थे तीन आतंकी