कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी किया ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एंकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन बाकी है। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आतंकी छिपे हैं, उसकी तलाशी अभी होनी है।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ का जवान, एक सेना का जवान और दो नागरिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को आतंकियों ने घात लगाकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे बीएसएफ के काफिला पर काजीगुंड इलाके के मलपोरा में हमला कर दिया। अचानक हुई फायरिंग के बाद काफिले में शामिल जवानों ने मोर्चा संभाला, लेकिन आतंकी मौके से भाग निकले। इसके बाद जवानों ने उसका पीछा किया तो आतंकी पास के एक दुकान के गोदाम में घुस गए।