September 22, 2024

जनक्रांति विकास मोर्चा ने निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी को समर्थन देने का किया ऐलान

डोईवाला। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के चलते भाजपा-कांग्रेस की नींदें उड़ी हुई हैं। डोईवाला में जितेन्द्र नेगी के समर्थकों का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा के कई जमीनी कार्यकर्ता अब खुलेतौर पर जितेन्द्र नेगी के समर्थन में आने लगे हैं। गुरूवार को जनक्रांति विकास मोर्चा ने निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते यहां भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है।

गुरूवार को भानियावाला से जमीनी भाजपाई विपुल सजवाण, गोपाल सजवाण, सुनील शर्मा ने भाजपा को छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह नेगी जी को दिया अपना समर्थन दिया है। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओर निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी ने कहा कि वे पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे पहले भी उनकी अनदेखी की गई। वे कई सालों से जनता के बीच में रहकर कार्य कर रहे हैं। उन्हें निर्दलीय भी स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

डोईवाला विधानसभा के तहत डांडी बडकोट में निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी

वहीं गुरूवार को मौसमी की बेरूखी के बाद भी जितेन्द्र नेगी लगातार जनसम्पर्क में जुटे रहे। उन्होंने क्षेत्र के डांडी बड़कोट, रानी-पोखरी में घर-घर जाकर क्षेत्र के विकास लिए वोट मांगे। जितेन्द्र नेगी के चुनावी मैदान में उतरने से डोईवाला सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने का मिल रहा है। जिस तरह से जितेन्द्र नेगी को डोईवाला में स्थानीय जनता का समर्थन मिल रहा है उससे राष्ट्रीय दलों के लिए यहां से सीट निकालना आसान नजर नहीं आ रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com