जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वैश्विक समस्याओं से निपटने पर होगी चर्चा
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा 2 दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जापान के पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इससे पहले एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच इंडो पैसिफिक क्षेत्र में चीन की बढ़ती दादागिरी को लेकर बातचीत होगी।
Japanese Prime Minister Fumio Kishida meets PM Narendra Modi at Hyderabad House in Delhi
PM Modi & PM Kishida will hold bilateral talks here. pic.twitter.com/KGHNn6Ikuf
— ANI (@ANI) March 20, 2023
इन मुद्दों पर होगी बातचीत
इस दौरान मई में हिरोशिमा में होनी वाली G7 समिट और सितंबर में दिल्ली में होने वाली G20 समिट, रूस-यूक्रेन जंग पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा डिफेंस, ट्रेड-इंवेस्टमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हेल्थ के मुद्दे पर भी बातचीत होगी।
#WATCH | Japanese Prime Minister Fumio Kishida arrives in Delhi on a two-day visit.
Union Minister Rajeev Chandrasekhar receives PM Fumio Kishida at the airport. pic.twitter.com/oPqGAAWkr3
— ANI (@ANI) March 20, 2023
जापान के प्रधानमंत्री भारत में करीब 27 घंटे बिताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी से बैठक के साथ ही वह एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे, जहां वह अपने संबोधन में मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा करेंगे।
वैश्विक समस्याओं से निपटने पर चर्चा होगी
इस साल जापान G7 और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है। जापानी प्रधानमंत्री की यात्रा से दोनों देशों को G20 और G7 के बीच सहयोग लाने का मौका मिलेगा। दोनों लीडर्स इस बारे में चर्चा कर सकते हैं कि कैसे फूड एंड हेल्थ सिक्योरिटी, एनर्जी ट्रांजिशन और इकोनॉमिक सिक्योरिटी पर G20 और G7 देश एक साथ काम कर सकते हैं।