2020 ओलंपिक के मद्देनजर टोक्यो में सख्त होगा धूम्रपान रोधी नियम
जापान में टोक्यो शहर की सरकार ने 2020 ओलंपिक के मद्देनजर आज धूम्रपान रोधी सख्त नियम पारित किए। जापान को धूम्रपान करने वालों के लिए स्वर्ग माना जाता है, जहां ज्यादातर रेस्त्रां और बार में धूम्रपान करने की अनुमति है। इसी कारण विकसित देश होने के बावजूद जापान को ऐसे देशों के समूह में शामिल नहीं किया जाता।
सरकार के नए नियमों के अनुसार हाई स्कूल स्तर तक के शिक्षण संस्थानों के परिसरों में धूम्रपान पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। हालांकि धूम्रपान करने वालों के लिए विश्वविद्यालयों और अस्पतालों की इमारतों के बाहर एक खास स्थान बनाया जा सकता है।
राजधानी में रेस्त्रां में धूम्रपान करना निषेद्य होगा। रेस्त्रां धूम्रपान के लिए भीतर अलग से एक स्थान बना सकते है लेकिन ग्राहक धूम्रपान क्षेत्र में खा या पी नहीं सकते। नए नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले लोगों और ऐसे उल्लंघनकर्ता रेस्त्रां मालिकों पर 50 हजार येन (455 डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके ने कहा , ‘हम 2019 रग्बी विश्वकप और ओलंपिक जैसे बड़े खेलों के आयोजन के लिए तैयार हैं।’