जनता दल (यूनाइटेड) ने दिल्ली अध्यादेश पर जारी किया व्हिप, पक्ष या विपक्ष में वोट करेंगे राज्यसभा उपसभापति हरिवंश?
जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को उपसभापति हरिवंश सहित पार्टी के राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया। व्हिप में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर अध्यादेश को बदलने के लिए लाए जाने वाले विधेयक के खिलाफ वोट करने के लिए कहा गया है। राज्यसभा के उपसभापति और जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को भी व्हिप जारी किया गया है।
धर्म संकट में राज्यसभा उपसभापति
उपसभापति और जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को पहली बार पार्टी का व्हिप मिला है। हालांकि, अब देखना ये होगा कि हरिवंश पक्ष या विपक्ष में कहां वोट करते हैं। राज्यसभा में जेडीयू के मुख्य सचेतक अनिल हेगड़े ने कहा कि जब भी महत्वपूर्ण विधेयक आते हैं, तो न केवल जेडीयू बल्कि सभी दल अपने सांसदों को व्हिप जारी करते हैं।
व्हिप मिलने की पुष्टि हरिवंश नारायण के कार्यालय ने की
उन्होंने कहा कि हमने अपनी पार्टी के सांसदों को व्हिप जारी किया है, हमने हमेशा यही किया है। हालांकि, हेगड़े ने कहा कि मैं इसका पता लगाऊंगा कि क्या पहले भी किसी अवसर पर उपसभापति को व्हिप जारी किया गया था या नहीं। उनके कार्यालय ने एएनआई से उनके कार्यकाल में पहली बार व्हिप मिलने की पुष्टि की है।
26-दलीय विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है जदयू
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 मई में केंद्र द्वारा लाए गए। जिसने दिल्ली विधान सभा की विधायी क्षमता से ‘सेवाओं’ को बाहर कर दिया। यह अध्यादेश दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ दिनों बाद लाया गया था। जदयू सांसदों को जारी किया गया तीन लाइन का व्हिप 27 जुलाई से 11 अगस्त तक लागू रहेगा, जब संसद का मानसून सत्र समाप्त होगा। जदयू 26-दलीय विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है जिसे I.N.D.I.A नाम दिया गया है।