September 22, 2024

झारखंड के विधायकों से कैश जब्ती के मामले में बढ़ी जांच, पश्चिम बंगाल पुलिस ने असम के व्यवसायी को भेजा समन

पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड के विधायकों से नकदी जब्त होने के मामले की जांच के सिलसिले में असम के कारोबारी अशोक कुमार धानुका को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने यहां धानुका के आवास के द्वार पर एक नोटिस चस्पा कर उन्हें सोमवार को कोलकाता में उसके जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहा।

मोबाइल फोन बंद होने के कारण इस संबंध में व्यवसायी से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को 31 जुलाई को पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक कार से 49 लाख रुपये नकद जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने हावड़ा ग्रामीण पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी

यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि पड़ोसी राज्य के अधिकारियों ने धानुका के आवास के द्वार पर नोटिस कब चस्पा किया।

हालांकि पश्चिम बंगाल सीआईडी की चार सदस्यीय टीम ने नकदी जब्त होने के मामले की जांच के तहत तीन अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित असम का दौरा किया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com