September 23, 2024

झारखंड: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रेम प्रकाश गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रावाई करते हुए रांची से प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने की टीमों ने बुधवार को प्रेम प्रकाश और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर भी रेड डाली थी। इस दौरान कई कीमती सामान बरामद किये गये थे।

साथ ही ईडी ने प्रेम प्रकाश आवास से 2 एके 47 राइफलें बरामद की थी। हालांकि झारखंड पुलिस ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि एके 47 राइफलें उसके दो कांस्टेबलों की है। ये रायफलें हरमू स्थित उसके ठिकाने पर एक आलमारी की तलाशी के दौरान मिली थी।

कौन है प्रेम प्रकाश

जिस प्रेम प्रकाश के ठिकाने से एके-47 बरामद की गई है, उसका नाम अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में सामने आ चुका है। कहा जाता है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में प्रेम प्रकाश की पकड़ मजबूत थी। IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com