अंकिता भण्डारी हत्याकांडः पत्रकार आशुतोष नेगी को जान का खतरा, अज्ञात नम्बरों से मिल रही है धमकियां
देहरादून। अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को अब धमकी भरे फोन आने लगे हैं। उन्हें लगातार अज्ञात नम्बरों से फोन आ रहे हैं। उन्होंने ‘जागो उत्तराखण्ड’ के फेसबुक पेज पर उन नम्बरों को साझा किया है जिन नम्बरों से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। आशुतोष नेगी ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि उनके घर के आस-पास पिछले दो-तीन दिन से संदिग्ध लोग घूम रहे हैं।
वहीं अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के दोषियों को फांसी दिये जाने की मांग को लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी है।