हरियाणा में चुनावी महाकुम्भ: जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
नड्डा ने कहा – कांग्रेस सरकार में उद्योगपतियों ने किसान की जमीनें हड़पीं, राजनीतिक माहौल गर्म
Haryana Assembly Election 2024 कीPrepare-tion के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रोहतक में कलानौर हलके में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वीरता की सरकार में भूमि घोटाले आम थे और उद्योगपति गरीब किसानों की जमीनें हथिया लेते थे।
नड्डा ने कहा, “कांग्रेस सरकार का मतलब है एटीएम, जिसमें हरियाणा से पैसा निकालकर दिल्ली में पहुंचाना होता है।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आरक्षण पर बयान मुझे भ्रमित करता है, और यह सुनिश्चित किया कि आरक्षण न तो समाप्त हुआ है और न ही होगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नड्डा के आरोपों का तीखा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों की राजनीति कर रही है और उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है।