September 22, 2024

सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान खराब नेटवर्क की व्यवस्था से जज और वकील परेशान

लॉकडाउन के दौरान सुप्रीम कोर्ट में रोज की तरह आज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई शुरू हुई। लेकिन आज खराब नेटवर्क की समस्या से जज और वकील सभी परेशान दिखे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जजों को कभी वकीलों की आवाज नहीं पहुंच रही थी तो कभी वकील नहीं सुन पा रहे थे कि जज ने क्या कहा? आज एक मामले में तो मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने वकील को बिना देखे ही उसके मामले में नोटिस जारी कर दिया। बता दें कि आजकल केवल जज ही कोर्ट आते हैं, वकील अपने चैंबर या घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होकर दलील दे रहे हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान कई बार तो ऐसा भी हुआ कि जजों को वकील की आवाज तो सुनाई दे रही थी, लेकिन वकील स्क्रीन से गायब रहते थे। ऐसे ही एक मामले में मुख्य न्यायाधीश की बेंच के सामने एक मामले में सुनवाई के दौरान वकील की आवाज तो जजों को मिल रही थी, लेकिन वकील का वीडियो स्क्रीन पर नहीं दिखा।

CJI बोबडे ने पूछा कि ‘वकील कहां हैं? हम आपको देख नहीं पा रहे।’ वकील ने जवाब दिया, ‘माई लार्ड, मैं यहीं हूं।’ इसपर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘आप वहां हैं ये तो ठीक है, लेकिन आप यहां नहीं हैं। आप एक अदृश्य वकील हैं।’ नेटवर्क ठीक होते ही, वकील स्क्रीन पर प्रकट हो गए। नेटवर्क की समस्या से कई बार मुख्य न्यायाधीश भी परेशान दिखे। सुनवाई के दौरान बार बार ऑडियो की समस्या आ रही थी। वकीलों को उनके फोन पर कॉल करके उनकी दलील सुनने की कोशिश की गई।

नेटवर्क की समस्या से परेशान वकीलों ने आज थोड़ा शोर-शराबा भी किया। वकील परेशान थे कि सुप्रीम कोर्ट के डिसप्ले बोर्ड पर   दिख रहा था कि उनके मामले पर सुनवाई हो  रही है, लेकिन उन्हें न तो वीडियो दिख रहा था और न ही आवाज मिल पा रही थी।  आज पहली बार नहीं हुआ कि जजों और वकीलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान खराब नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह समस्या आम है, लेकिन आज समस्या कुछ ज्यादा थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com