अभी-अभीः उत्तराखंड में सामने आए चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज, 50 संक्रमित जिंदगी की जंग जीतकर घर लौटे
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिनों में एक दर्जन मामले सामने आने से प्रदेश की राजधानी से लेकर प्रदेश के पर्वतीय जनपद भी अलर्ट की स्थिति में आ गये ह। ताजा जानकारी यह है कि प्रदेश में चार और नए मामले (एक देहरादून, एक पौड़ी और दो नैनीताल) से सामने आए हैं। दिल्ली से देहरादून लौटी संक्रमित महिला के बेटे में भी कोरोना संक्रमण मिला है। जिसके बाद से महिला के परिवार और आस पास के लोगों को कोरंटाइन कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में चार नए मामले मिले हैं। दून मेडिकल कॉलेज में रिंग रोड स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक की मां भी कोरोना से संक्रमित है। दिल्ली में पथरी का इलाज कराने के बाद 12 मार्च को 52 वर्षीय महिला अपने बेटे साथ देहरादून लौटी थी। आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें कोरोना संक्रमण मिला था। उसके बाद बेटे को भी आइसोलेट किया गया था, जांच में वो भी संक्रमित मिला है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी मेडिकल जांच कर आइसोलेट किया जा रहा है। उधर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बडती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार लाॅकडाउन को दस दिन और बढाने पर विचार कर रही है।
जनपद संक्रमित ठीक हुए मरीज
देहरादून 40 28
हरिद्वार 07 06
नैनीताल 14 10
ऊधमसिंह नगर 16 04
उत्तरकाशी 01 -0
अल्मोड़ा 02 01
पौड़ी 02 01