अभी-अभीः प्रदेश में मिले आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी भी संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 749 हो गई है। वहीं इनमें से 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत जो पूर्व में उत्तराखंड की पर्यटन मंत्री रही है आज कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। अमृता रावत सैंपल प्राइवेट लैब में लक्षण पाए जाने पर भेजा गया था। जिसके बाद शनिवार को अमृता रावत की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अमृता रावत की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उनके पूरे निजी स्टाफ में हडकंप मच गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों दिल्ली से प्रधानमंत्री कार्यालय से पहुंचे थे।
आज देहरादून में 21 और टिहरी में चार, हरिद्वार में तीन और नैनीताल पांच मरीज मिले हैं। देहरादून में मिले 11 मरीज प्रवासी हैं। जबकि सात मरीज आढ़ती के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जिनमें से छह एक ही परिवार के हैं। वहीं दून अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक संक्रमित ऋषिकेश एम्स में मिला है। हरिद्वार, नैनीताल और टिहरी मे मिले मरीज महाराष्ट्र से आए हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इन मामलों की पुष्टि की है।