September 22, 2024

अभी-अभीः उत्तराखंड में कोरोना से 24 घंटे में 34 की मौत, 4807 संक्रमित, एक्टिव केस 24 हजार पार

देहरादून। कोरोना वायरस कोविड-19 से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है। बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 34 की लोगों की मौत हो गयी। जबकि 4807 संक्रमित एक ही दिन में सामने आये है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना मरीजों के एक्टिव केस 24 हजार पार पहुंच गये है।

रिकॉर्ड 4807 संक्रमित मरीज, 34 की मौत, एक्टिव केस 24 हजार पार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 4807 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 34 मरीजों की मौत हुई। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 24 हजार पार हो गई है। जबकि बुधवार को 894 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 34 हजार 12 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 4 हजार 527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, देहरादून जिले में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। उधर रिकवरी रेट में आ रही गिरावट ने सरकार और डाॅ को परेशानी में डाल दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 31850 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 1876 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 786, नैनीताल में 818, ऊधमसिंह नगर में 602, पौड़ी में 217, टिहरी में 185, रुद्रप्रयाग में 52,  पिथौरागढ़ में 18, उत्तरकाशी में 75, अल्मोड़ा में 99, चमोली में 61, बागेश्वर में 8 और चंपावत में 10 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 24893 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 1953 मरीजों की मौत हो चुकी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com