September 22, 2024

अभी-अभीः उत्तराखंड में 8 नए करोना पॉजिटिव की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 105

देहरादून। उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आकड़ा सौ के पार हो गया है। मंगलवार को अचानक आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बडी संख्या में कोरोना की पुष्टि से शासन प्रशासन में भी मंथन शुरू हो गया है। एक दिन पहले लाॅकडाउन में दी गयी छूट के बाद लगातार कोरोना पाॅजिटिव की संख्या सामने आने से अब मुख्य सचिव नई रणनीति में जुट गये है।

जानकारी के अनुसार पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा व चमोली के बाद अब बागेश्वर में कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां से पहली बार में ही दो मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में कुल मरीजों की संख्या अब 105 हो गई है। जबकि इनमें से 52 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज मिले मरीजों में एक मरीज कोटद्वार, दो बागेश्वर, तीन ऊधमसिंह नगर और दो नैनीताल के हैं।

वहीं अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इन मामलों की पुष्टि की है। उत्तराखंड में सोमवार को भी कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए थे। गौरतलब होकि ऊधम सिंह नगर में चार दिन पहले गुरुग्राम से लौटे किच्छा निवासी 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसके संपर्क में आए परिवार के पांच सदस्यों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे गए थे। मंगलवार को युवक के भाई और उसकी चचेरी बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, मुंबई से बाजपुर लौटे एक 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसका सैंपल 17 मई को जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था। बताया कि तीनों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com