अभी-अभीः ऋषिकेश एम्स में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या पहुंची 52
देहरादून। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 52 हो गई है। बताया गया कि उक्त महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती है। जबकि एक दिन पूर्व एम्स ऋषिकेश में ही नर्सिंग आॅफिसर में कोरोना की पुष्टी होने के बाद हडकंप मच गया था।
जानकारी के अनुसार संक्रमित महिला नैनीताल की रहने वाली है। वहीं अब एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि पहले ही हो चुकि है। उधर स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस मामले की पुष्टि की है। वहीं एम्स ऋषिकेश एक और कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद मरीजों और उनके तीमारदारों की भी बेचेनी बढ गयी है।