अभी-अभीः सीएम रावत ने लिया फैसला, कोरोना संक्रमण के बीच चारधाम यात्रा स्थगित

WhatsApp Image 2021-04-12 at 7.32.50 PM

देहरादून। प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुये प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुये राज्य में चारधाम यात्रा को स्थगित रखा जायेगा। इसके साथ ही कपाट अपने नियमित समय पर ही खुलेंगे। लेकिन चारधाम यात्रा पर आने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में संबंधित अधिकारियों से भी उनका मत जाना गया। जिसके बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी चारधाम यात्रा को लेकर सीएम रावत को अवगत कराया कि चारधाम यात्रा का आयोजन कोरोना महामारी में आसान नही है। जिसके बाद सीएम रावत ने निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाय।