September 23, 2024

अभी-अभीः उत्तराखंड के ग्रीन जोन में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, शासन-प्रशासन में हड़कंप

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले चार दिनों में 8 से अधिक मामले आने से शासन-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। रविवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। सब से चैकाने वाली बात यह है कि इस बार कोरोना वायर कोविड-19 से संक्रमित मरीज ग्रीन जोन उत्तरकाशी का है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने ग्रीन जोन उत्तरकाशी के मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। उत्तरकाशी जिले में कोरोना का यह पहला मामला है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो गई है।

उत्तरकाशी के सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि यह युवक तीन अन्य युवकों के साथ सात मई को गुजरात से उत्तराखंड आया था। एहतियातन युवक की जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। ग्रीन जोन में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं अब विभागीय अधिकारी युवकों के बारे में पता करने में जुटे हैं। उधर ग्रीन जोन में कोरोना पाॅजिटिव मरीज के मिलने से सरकार भी सख्ते में है। सूत्रों की माने तो इस घटना के बाद सरकार बाहरी राज्यों से प्रदेश लौट रहे लोगों की घरवापसी पर फिलहाल ब्रेक लगा सकती है। दरसल ग्रीन जोन में कोरोना पाॅजिटिव मिलने से स्थानीय लोग भी सख्ते में है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com