September 22, 2024

अभी-अभीः शनिवार और रविवार को बंद रहेगा देहरादून, राजधानी में ढाई सौ से अधिक कोरोना संक्रमित

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए हर सप्ताह दो दिन (शनिवार और रविवार को) शहर को पूर्ण बंद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम रावत ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए तत्काल यह निर्णय लिया है। इसके लिए जिला प्रशासन को तत्काल निर्देश का पालन करने के आदेश भी जारी कर दिये गये है। सीएम रावत ने इसी सप्ताह से बंदी के आदेश को प्रभावी बनाने के लिए कहा है। बंदी वाले दोनों दिन शनिवार और रविवार को शहर को सैनिटाइज किया जाएगा। हालांकि जरूरी चीजों की दुकानें इन दो दिनों में भी खुली रहेंगी।

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने देहरादून में संक्रमण के हालात को लेकर जिलाधिकारी से जानकारी ली। राजधानी में ढाई सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए हर शनिवार व रविवार, दो दिन देहरादून को पूर्ण बंद कर सैनिटाइज करवाया जाएगा। दोनों दिन दुकानें और व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com