अभी-अभीः दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डॉक्टर मिलीं कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हडकंप

unnamed (2)

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल प्रशासन में हडकंप मच गया है। दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एमएस और कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि शनिवार को भी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 750 पहुंच गई है। उधर लगातार कोरोना वायरस कोविड-19 से प्रभावितों की संख्या में आयी तेजी से प्रशासन ने भी ठोस रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। सरकार अब अस्पतालों को और अधिक शुविधा मुहैया कराने जा रही है। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ साथ अस्पताल में तैयान स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षित रखा जा सके।