September 22, 2024

अभी-अभीः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने की सीएम रावत से मुलाकात, कोविड नियंत्रण पर सुझाव

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सीएम ने राज्य में कोरोना नियंत्रण को लेकर सीएम रावत से चर्चा के साथ साथ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। इसके साथ ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 से निपटने के लिये अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक देने का निर्णय भी किया।

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व सीएम तीरथ सिंह रावत की इस मुलाकात को कोविड-19 को देखते हुये महत्वपूर्ण माना जा सकता है। जिस प्रकार से कोविड-19 की पहली लहर में उत्तराखंड में कोरोना की लहर को रोकने में पूर्व सीएम रावत का महत्वपूर्ण राॅल रहा है। यही नहीं कोरोना महामारी में आम जन-मानस की जीवन सुरक्षा के लिये उठाये गये बेहद कडे कदम के लिये उन्हें विरोधियों ने निशाने पर भी लिया था। वहीं पूर्व सीएम रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर राज्य में कोरोना महामारी को रोकने व उसकी रोकथाम के लिये अपने अनुभव भी साझा किये।

इसके साथ ही उन्हों ने सीएम रावत को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। जिसमें अधिक से अधिक अस्पतालों में आईसीयू बेड की उपलब्धता एवं निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर आम लोगों को उचित उपचार की सुविधा मुहैया कराने पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही पूर्व सीएम रावत ने कोरोना के इलाज के लिये निजी अस्पतालों पर सरकारी रेट पर उपचार करने का भी सुझाव साझा किया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 को लेकर पिछले वर्ष के अनुभव की बातें की। इस दौरान त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 1 करोड़ विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु देने का निर्णय लिया।

आपदा प्रबंधन मंत्री डाॅ धन सिंह भी रहे मौजूद
पूर्व सीएम रावत और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की इस महत्वपूर्ण बैठक में आपदा प्रबंध मंत्री डाॅ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। डाॅ रावत ने भी अवगत कराया कि कोविड-19 महामारी में सभी विभाग एक जुट होकर कार्य कर रहे है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है कि वह संकट की इस घडी में 24 घंटे जन सेवा के लिये उपलब्ध रहे। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सीएम रावत के साथ कोविड-19 चर्चा के दौरान प्रभारी मुख्य सचिव राधा रतूडी एवं सचिव स्वास्थ्य व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com