अभी-अभीः उत्तराखंड में चार नए कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हडकंप, संक्रमित मरीजों की संख्या 67
देहरादून। उत्तराखंड एक बार फिर एक साथ चार नए कोरोना वायरस कोविड-19 के पाॅजिटिव केस मिलने से हडंकप मच गया है। एक दिन पहले भी दो कोरोना पाॅजिटिव सामने आये थे। इस बार ऊधमसिंह नगर जिले में चार नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुछ मरीजों की संख्या 67 हो गई है। वहीं आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुआ है। जबकि अब तक कोरोना वायरस कोविड-19 से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव केस 20 हैं और एक मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत आज ऊधमसिंह नगर में मिले चार नए मामलों की पुष्टि की है। युगल किशोर पंत ने बताया कि एक साथ कोरोना वायरस के चार केस मिलना चिन्ता की बात है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों का लगातार पालन किया जा रहा है।