अभी-अभीः गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का निधन, प्रदेश बीजेपी में शोक की लहर
देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का लंबी बीमारी के बाद आज शाय 4ः30 पर निधन हो गया है। गोपाल रावत पिछले दिसंबर से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। विधायक गोपाल रावत के निधन की सूचना के बाद प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ-साथ अन्य राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों ने भी दुख प्रकट किया।
उधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधायक गोपाल रावत के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि लंबे समय से बीमार चल रहे गोपाल रावत का निधन का समाचार उनके लिए दुख देने वाला है। उन्होंने कहा कि रावत सरल व आम लोगों की मदद करने वाले नेता था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी गोपाल रावत के निधन पर दुख प्रकट किया। अभी कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम रावत ने गोपाल रावत से अस्पताल में मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।