September 22, 2024

अभी-अभीः पीएम मोदी ने लगाई त्रिवेन्द्र की नीति पर मुहर, कहां प्रतीकात्मक रखा जाए कुंभ

नई दिल्ली। हरिद्वार में कुंभ के आयोजन के बीच कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद पीएम मोदी ने कुंभ को लेकर एक अपील की है। यह अपील पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उस नीति पर मुहर लगाती है जिसके तहर उन्हें सीएम पद पर रहते हुये कुम्भ के कारण विरोध भी झेलना पडा था, लेकिन पूर्व सीएम रावत का मानना था कि जान है तो जहान है। वहीं महा कुम्भ को लेकर अब पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी बडा बयान दिया है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हरिद्वार महाकुम्भ को अब केवल प्रतीकात्मक चलाना चाहिए।

हरिद्वार में चल रहे कुंभ के आयोजन के बीच कोरोना विस्फोट हो गया. श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव दास का कोरोना से निधन हो गया जबकि कई संत कोरोना पॉजिटिव हैं. हरिद्वार में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी ने कुंभ को लेकर अपील की है. पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के कारण कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की है। जिससे साफ हो गया है कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर पहले ही सजग थे। इस लिये वह लगातार महाकुम्भ 2021 को कम समय के लिये आयोजित करना चाहते थे।

मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया. मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

पीएम से बातचीत के बाद बोले स्वामी अवधेशानंद

प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद स्वामी अवधेशानंद ने भी लोगों से भारी संख्या में कुंभ का स्नान करने के लिए हरिद्वार नहीं पहुंचने और सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं. जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए नहीं आएं एवं नियमों का निर्वहन करें।

उत्तराखंड में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और देशभर से श्रद्धालु देवभूमि में पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम में कहा था कि देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। उन्होंने साफ करते हुये कहा था कि महाकुम्भ को लेकर हमने सोच-समझकर गाइडलाइन बनायी थी। पूर्व सीएम का मानना था कि आस्ता और धर्म के साथ साथ मानव जीवन की रक्षा भी महत्वपूर्ण कदम है।

उत्तराखंड में कोरोना के 2402 नए मामले

इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड में 2,402 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के ये नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118646 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है.

प्रदेश में सर्वाधिक 1051 कोविड-19 मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296, उधम सिंह नगर में 220, पौडी गढ़वाल में 76 नये मामले सामने आए. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 13546 है जबकि 100857 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com